नई दिल्ली,प्रीति झा
लेजेंड्री सुनील गावस्कर को लगता है कि अगले साल से महिलाओं के लिए आईपीएल की शुरूआत कर देनी चाहिए… गावस्कर ने कहा कि इससे टीम को कई नए और उभरते टैलेंट मिल सकते हैं… हाल ही में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 85 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया था… ये टीम इंडिया का पहला वर्ल्ड कप फाइनल था… गावस्कर ने कहा कि, ” सौरव गांगुली और बीसीसीआई को मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें अगले साल से आईपीएल की शुरूआत कर देनी चाहिए क्योंकि इससे हमें और टैलेंट मिलेंगे… हमारे पास अभी भी काफी टैलेंट है जो हम पहले ही टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में देख चुके हैं… गावस्कर ने कहा कि अगर 8 टीमें नहीं भी होती हैं तब भी महिलाओं के लिए आईपीएल से फायदा होगा. यहां महिलाओं को काफी अनुभव हासिल होगा… क्योंकि आपको नहीं पता होता कि कब कौन सा टैलेंट काम आ जाए… गावस्कर ने आगे कहा कि फिलहाल टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है… टीम टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया गई थी और वहां टीम ने वनडे सीरीज खेली… टीम ने हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है. खिलाड़ी बिग बैश लीग में जाते हैं अनुभव लेते हैं जो उनके लिए इंटरनेशनल मैच में काम आते हैं. ऐसे में आईपीएल का ये आइडिया किसी भी लिहाज से गलत नहीं है और इसे जल्द ही शुरू करना चाहिए…