पलवल, 23 सितंबर। दैनिक जागरण पलवल के संवाददाता, वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी स्व. संजीव मंगला के निधन पर रविवार को माल गोदाम रोड स्थित सांची ग्रीन में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा, हथीन के विधायक केहर सिंह रावत, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल व एसी चौधरी, पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, समुद्र सिंह भाकर, सेवानिवृत डीआईपीआरओ रणबीर दहिया, श्री वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, डा. हरेंद्रपाल राणा, वरिष्ठï पत्रकार बिजेंद्र बंसल, सूरजमल, मोहन सिंह जौहरखेड़ा, अनूप पराशर, सुरेशचंद गुप्ता, संजय मग्गू, सुरेंद्र चौहान, सोमदेव आर्य, रोशन लाल, ऋषि भारद्वाज, बलराम बंसल, गौरव बंसल, मुकेश, राजकुमार, विष्णु, प्रवीन, कपिल, विनोद सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्व. संजीव मंगला के व्यक्तित्व व समाजहित में उनके योगदान के लिए उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनके निधन से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक नहीं हो पाएगी।
दीपक मंगला ने कहा कि संजीव मंगला सकारात्मक सोच के धनी थे। वे जो भी सलाह देते थे, वे तर्कसंगत होती थी। उनका लेखनी में बहुत अधिक अनुभव था तथा उनकी लेखनी जनहित से जुड़े मुद्दों पर आधारित होती थी। अमित आर्य ने कहा कि संजीव मंगला के निधन से न केवल पलवल बल्कि समूचे हरियाणा के पत्रकार जगत को भारी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई होना बहुत मुश्किल कार्य है। सभा का संचालन हरीश चंद शास्त्री ने किया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय संजीव मंगला ने समाज सेवा के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किए थे। उनके द्वारा किए गए समाजोपयोगी कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि संजीव मंगला खुद में चलता फिरता समाज थे, तथा उनका शहर की 50 से अधिक सामाजिक संस्थाओं में दखल था।