पलवल। स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन पलवल में बुधवार को जिला कल्याण विभाग की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला तथा उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा ने संत महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्ज्वलित करके की।इस अवसर पर श्री मंगला ने कहा कि हमें महापुरुषों के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। महर्षि वाल्मीकी ने समाज को मानवता की नई राह दिखाई थी। महर्षि बाल्मीकि बहुत बडे ज्ञानी थे उन्होंने अपने ब्रह्मïज्ञान के द्वारा रामायण जैसे महाकाव्य पवित्र ग्रंथ की रचना भगवान श्रीराम के जन्म से पूर्व ही कर दी थी। उनकी शिक्षाओं से उस समय लोगों को जीवन का नवीन सार समझ में आया था। उनके चरित्र व गुणों का अनुसरण करके ही हम उत्तम जीवन व्यापन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा में गीता जयती उत्सव को राज्य स्तर पर मनाने के साथ-साथ महापुरुषों की जयंती को भी धूमधाम से मना रही है, ताकि युवा पीढ़ी उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा ले सके।उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकी आदि कवि रहे हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति के पहले महाकाव्य की रचना की थी। उनकी रचनाओं से समाज को नई शिक्षा मिली है। उन्होंने कहा कि रामायण महाकाव्य के अनेक प्रसंग हमें शिक्षा देते हैं, जिन्हें आत्मसात करना चाहिए। इसमें मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम व उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं का वर्णन चौपाई में इस ढंग से किया कि वे हमें जीवन में आगे बढऩे व कर्म की प्रेरणा देते हैं।पूर्व विधायक रामरत्न ने कहा कि महर्षि वाल्मीकी ने समाज को नई दिशा देने का काम किया था। ऐसे महापुरुषों के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। भाजपा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत ने कहा कि महर्षि वाल्मीकी द्वारा रामायण से हमें त्याग व कर्म करने की प्रेरणा मिलती है। उनके आदर्श समाज के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। जिला पार्षद बिंदु ढकोलिया ने भी महर्षि वाल्मीकी के जीवन पर विचार रखे। कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी सोनिया ने महर्षि वाल्मीकी के जीवन पर ओजस्वी भाषण की प्रस्तुति दी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक कलाकार राजाराम, शिब्बन व विक्रम पार्टी ने महर्षि वाल्मीकी के महाकाव्य पर भक्ति गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर जिला कल्याण विभाग के सौजन्य से स्कूली बच्चों की एक निबंध लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को स्मृति चिन्ह श्री दीपक मंगला व उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा ने अपने कर कमलों से प्रदान किए।कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी जयपान हुडडा ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्टï अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम मे पधारने पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, हथीन के एसडीएम एस.के. चहल, पलवल के एसडीएम जितेंद्र कुमार, नगर परिषद पलवल की चेयरपर्सन इंदू भारद्वाज, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता, पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, रामी सरपंच, पलवल निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, अधिवक्ता अविनाश शर्मा, गौरव बैनीवाल सहित नगर पार्षद व गांवों के सरपंच सहित स्कूली बच्चे एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
Latest article
फरीदाबाद में शुक्रवार को कोविड-19 के 21 मामले पॉजिटिव आए
- अच्छी बात यह है कि 34 मामले ठीक भी हुए
- कोरोना को मात देने के लिए सावधानी बरते: उपायुक्त जितेंद्र यादव
फरीदाबाद, 04 मार्च। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया...
आगामी चुनावों के मद्देनजर बूथों पर बिजली, पानी, रैंप सहित तमाम सुविधा पूरी हो...
- कहा भारत निर्वाचन आयोग की सभी शर्त पूरी करें
फरीदाबाद, 04 मार्च। हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आगामी नगर निगम के पार्षदों तथा...
भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से प्रभावित हो थामा आप का दामन;-डा सुशील...
- आम आदमी पार्टी का परिवार रात-दिन बढता जा रहा है;डा सुशील गुप्ता, सांसद, राज्यसभा,सहप्रभारी हरियाणा आप। -भाजपा जिला परिषद सदस्य ने पार्टी से...