रायबरेली :रायबरेली में आज सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस रेल हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 20 यात्री जख्मी हैं। इनमें 9 घायल यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास हुआ है। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। फिलहाल स्थानीय लोग और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी, SP, स्वास्थ्य अधिकारियों और NDRF को हरसभंव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। साथ ही सीएम योगी ने डीडीपी ओपी सिंह से बात कर हर जरूरी कदम उठाने को कहा है।
इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना में हताहत और घायलों के परिजनो के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं राहत कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं। मृतकों के परिजनों को 5 लाख, घायलों को 1 लाख और मामूली रूप से चोटिल लोगों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।’