धूप से दूर होगा टीबी का खतरा

0
695

टीबी के बैक्टीरिया  से हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित है। इसका मतलब यह नहीं कि उसे टीबी है, लेकिन खतरा जरूर है। इससे बचने के लिए दिन में कम से कम पांच मिनट तक लगातार धूप लेनी चाहिए।. सूर्यकांत ने बताया कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है। देश में अभी इसके करीब 32 लाख मरीज हैं। इनमें 11 लाख की पहचान नहीं है। वहीं, प्रदेश में करीब 7.5 लाख मरीज हैं। उन्होंने बताया कि टीबी से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है कि मास्क लगाकर चलें या गमछा बांध लें।

बच्चों पर रखें नजर
फार्माकॉलजी विभाग के डॉ. आरके दीक्षित ने लत यानी अडिक्शन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि घर से कीमती चीजें गायब हो रही हों, बच्चे के कमरे या बाथरूम से सीरिंज, सिगरेट की चमकीली फॉइल मिले तो सावधान हो जाना चाहिए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here