दो अधिकारियों के ठिकानों पर भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने छापा,करोड़ों का सोना, नकदी जब्त।

0
864

बेंगलुरु: कर्नाटक में राज्य सरकार के दो अधिकारियों के ठिकानों पर शनिवार को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने छापा मारा। इस कार्रवाई में 5.30 करोड़ रुपये नकद, 4.6 किलो सोना और 17.5 किलो चांदी बरामद हुई।
एसीबी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पहला छापा कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (केआइएडीबी) के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर टीआर स्वामी के ठिकाने पर मारा गया। उसके तमकुरु स्थित फ्लैट से 4.52 करोड़ रुपये नकद, 1.6 किलो सोना और 7.5 किलो चांदी बरामद हुई।

दूसरा छापा बेंगलोर डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडीए) के सीनियर इंजीनियर एसजी गौडि़या के घर पर मारा गया। उसके घर से 77 लाख रुपये की नकदी, तीन किलो सोना और 10 किलो चांदी बरामद हुई। इसके अलावा दोनों के घरों से कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए। बयान में कहा गया है कि दोनों के घर से मिली संपत्ति उनकी आय से अधिक आंकी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here