दुनिया भर में डेढ़ लाख के पार पहुंचा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा

0
375

नई दिल्ली ,प्रीती झा

दुनिया भर के देशों में  कोराना वायरस के 11,037 नए मामले सामने आए जबकि 417 लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं… पिछले 24 घंटों में जिस देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले बढ़े हैं वो इटली है, जहां 175 नए केस देखने को मिले जबकि ईरान में 97, स्पेन में 63 नए मामले सामने आए हैं…

दुनिया भर के देशों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन  की सूचनाओं को एकत्रित कर  ये आंकड़े तैयार किए हैं… इस दौरान इस तथ्य का भी ध्यान रखा गया कि पीड़ितों और कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के विभिन्न देशों के मापदंड अलग-अलग हैं…

चीन में अब तक 80,824 मामले सामने आए हैं जबकि 3,189 लोगों की मौत हुई वहीं 65,541 मरीज इलाज के बाद इस बीमारी से उबार लिए गए हैं... इसमेंहांगकांग और मकाऊ का आंकड़ा शामिल नहीं है... चीन में दिसंबर के अंत में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया था... चीन में शुक्रवार से शनिवार के बीच को 11 नए मामले सामने आए जबकि 13 लोगों की मौत हो गई

आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार तक चीन के अलावा दूसरे देशों में कोरोना वायरस से 2,575 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चीन के अलावा दूसरे देशों में कोरोना वायरस के 70,943 मामले मिले हैं जबकि शुक्रवार के बाद 11,026 नए केस सामने आए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here