दीवार से टकराकर विमान टूटा

0
636

मुंबई: एयर इंडिया एक्सप्रेस का बोइंग 737-800 विमान के 130 यात्री और इसके छह क्रू मेंबर के लिए यह किसी करिश्मे से कम नहीं था। तमिलनाडु के त्रिची से शुक्रवार देर रात दुबई के लिए उड़ी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट दरअसल, 250 किमी. की रफ्तार से जब टेकऑफ कर रहा था, तभी उसका निचला हिस्सा एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया। CISF के जवान ने इस हादसे की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी, जिसने तुरंत पायलटों को बताया, लेकिन पायलट इन कमांड ने कहा कि विमान के सभी सिस्टम ठीक काम कर रहे हैं और उसने उड़ान जारी रखने का फैसला किया।

विमान त्रिची एयरपोर्ट की दीवार से टकराया जिसके बाद रनवे  लाइट टूटी और लैंडिंग सिस्टम भी क्षतिग्रस्त हुआ था। विमान का निचला हिस्सा टूटने के बाद हवा के दबाव के कारण विमान टूट भी सकता था। विमान के पहिए जिस स्पीड से टकराए थे उससे अगर चिनगारी उठती तो फ्यूल टैंक तक पहुंच सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here