नई दिल्ली ,प्रीति झा
भड़काऊ भाषण को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक और अर्जी दाखिल की गई है… आपको बता दे की इसमें हेट स्पीच देने वाले कई नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है… वही इस अर्जी में दिल्ली हिंसा के दौरान भड़काऊ भाषण देने और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले कई नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है… इसमें सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संबंधित नेताओं की संपत्ति जब्त करने तक की बात कही गई है… दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल अर्जी में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा आदि पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं… इसमें कहा गया है, ‘कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सलमान खुर्शीद और बीजेपी के अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा और अन्य ने भड़काऊ भाषण दिए थे… हाईकोर्ट में दाखिल अर्जी में हेट स्पीच देने वाले नेताओं की संपत्ति बेचकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा के पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की गई है…