दिल्ली :गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब कार में सवार होकर आए 5 हथियारबंद बदमाश पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में कनिष्का ज्वेलर्स शोरूम में घुस गए। इस दौरान बदमाश शोरूम में रखे करीब 50 लाख रुपये के गहने और नकदी लूटकर ले गए।
वारदात के वक्त शोरूम मालिक विजय और उनकी पत्नी प्रियंका अंदर ही मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस शोरूम और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। इसके साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से फिंगर प्रिंट लेने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने शोरूम की ओर जाने वाले रास्ते को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया है।
