डी. ए. वी. शताब्दी काॅलेज बना फिर एक बार चैम्पियन

0
767
 फरीदाबाद: डी. ए. वी. शताब्दी काॅलेज  फरीदाबाद ने आइ. एम. टी.  फरीदाबाद में 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2018 तक चले महर्षि दयानन्द विष्वविद्यालय रोहतक के वार्षिक जोनल युवा महोत्सव में लगातर ग्यारहवीं बार ओवरआॅल चैम्यिनषिप ट्राफी जीतकर एक नया उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित किया है। काॅलेज के प्रतिभागियों ने कुल मिलाकर 40 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया और 22 प्रथम पुरस्कार, 08 द्वितीय तथा 4 तृतीय पुरस्कार प्राप्त करके अंकतालिका में सर्वोच्च स्थान पर रहे तथा काॅलेज को गौरवान्वित किया।
काॅलेज की दो छात्राओं साक्षी एवं तृप्ति ने साझा तौर पर हिन्दी एकल नाटक प्रतियोगिता में सर्वोच्च अभेनेत्री का खिताब जीता। डी. ए. वी. शताब्दी काॅलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने काॅलेज के डीन इमा प्रों मुकेष बंसल को तथा कन्वीनर रवि कुमार को और उनकी सारी टीम प्रतिभागी उनके साथ जुड़े पा्रध्यापकों को बधाई दी तथा उनकी मेहनत तथा प्रयासों की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here