फरीदाबाद: भारत सरकार के संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग के अधीन कार्यालय नियंत्रक संचार लेखा, हरियाणा दूरसंचार परिमंडल, दूरसंचार भवन अम्बाला द्वारा स्थानीय कमिशनर, नगर निगम के सहयोग से, डिजीटल धन अदायगी मेले का आयोजन किया गया।
मेले का आयोजन स्थानीय एन.आई.एफ.एम, सेक्टर 48 में किया गया। जिसकी अध्यक्षता शैरोन शेफाली गुप्ता, नियंत्रक संचार लेखा द्वारा की गई । मेले मे अन्य अधिकारीगण सतीश मिर्धा संयुक्त नियंत्रक एवम् योगराज (उपनियंत्रक) उपस्थित रहे और एनआईएफएम से मीना अग्रवाल (निदेशक), शिखा माथुर कुमार (प्रोफेसर) और श्री के. एस. गोपीनाथ नारायण (प्रोफेसर) भी उपस्थित रहे तथा इनका पूर्ण सहयोग रहा।
मेले में एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, रिलायंस जियो, बी.एस.एन.एल, टाटा टेली सर्विस, दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर व रिटेलर ने अपने अपने स्टाल लगाए इस मेले का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के डिजीधन मिशन के अन्र्तगत लोगों को डिजीटल धन अदायगी के लिए प्रोत्साहित करना है। इस मेले में एक्सीस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एच.डी.एफ.सी बैक, आई.सी.आई.सी बैंक, भारतीय डाक विभाग एवम् नेशनल पेमेंट कारपोरेशन इण्डिया के अधिकारियों ने बढ चढ़ कर भाग लिया।