फरीदाबाद : जेबी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि और दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने रामायण के अलग-अलग किरदारों में सज धज कर स्कूल पहुंचे।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने रावण का दहन किया और इस अवसर पर छात्रों ने डांस और नाटक का मंचन कर इस दिन को और खास बना दिया। इसके साथ ही अध्यापकों ने भी इस त्यौहार पर प्रकाश डालते हुए छात्रों में ज्ञान बांटा।
कार्यक्रम में प्री नर्सरी, नर्सरी, केजी के बच्चों ने गरबा डांस किया और नवरात्रि और दशहरे का भरपूर आनन्द उठाया। अलग-अलग किरदार निभा रहे नन्हे छात्रों ने अपना परिचय स्वयं सभी को दिया कि वह किस के स्वरूप को धारण कर स्कूल पहुंचे हैं।
इतना ही नहीं इस मौके पर रामायण का नाटक मंचन भी किया गया और रामायण हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है उसको भलीभांति छात्रों के सामने रखा गया।
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अजय कुमार जैस्वाल ने सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दी। छात्रों को नवरात्रि और दशहरे के महत्व को भलीभांति समझाया। उन्होंने कहा कि बुराई चाहे कितनी भी ताकतवर क्यों ना हो आखिर में जीत अच्छाई की ही होती है।