
पलवल, 13 सितंबर। मां ओमवती कॉलेज हसनपुर में चल रहे कौशल विकास केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को जिला बाल कल्याण चेयरमेन व जिला उपायुक्त पत्नी कमलेश शर्मा ने प्रमाण पत्र वितरित किए। समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रजल्लन करके किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज चेयरमेन जय भगवान गोयल ने सभी का पधारने पर स्वागत करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि मां ओमवती कॉलेज में इस कौशन विकास केन्द्र को रखा गया है, जिसमें इस क्षेत्र की महिला व पुरूष प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं।
जिला बाल कल्याण चेयरपर्सन श्रीमती कमलेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कौशल विकास केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र की महिलाऐं व पुरूष अपने पैरों पर खड़ा हो सकते हैं। उन्होंने इस क्षेत्र के अधिक से अधिक नौजवानों व महिलाओं से इस केन्द्र का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि वह इसका अधिक से अधिक लाभ उठाऐं तथा अपने पैरों पर खड़ा होकर देश की बेरोजगारी को समाप्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
जिला बाल कल्याण अधिकारी कुशमेंद्र कुमार यादव ने कहा कि मां ओमवती कॉलेज में चल रहे कौशल विकास केन्द्र में विभिन्न कोर्सों में दाखिला की प्रक्रिया चल रही है। इन कोर्सों में दाखिला लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाऐं व पुरूष अपने पैरों पर खड़ा हो सकते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम निरीक्षक रामेश्वर रावत, कॉलेज प्रिसिंपल डॉ. ए. के. सिंह, रेखा शर्मा, डॉ. नीलम चौहान, डॉ. संगीता, सीमा खन्ना, ममता सिंह, हेमलता, गीता आदी मौजूद थे।