जिला की मंडियों में हुई 1 लाख 98 हजार 812 मीट्रिक टन धान की खरीद

0
206

पलवल । नरेश नरवाल ने बताया कि खरीद एजेंसियों व मिलर्स द्वारा सभी फसलों को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर सुचारू रूप से खरीदा जा रहा है। अत: जिला के सभी किसान अपनी फसल को निर्धारित शैड्यूल के अनुसार मंडियों व खरीद केंद्रों में सुखाकर लाएं।
उपायुक्त ने कहा कि जिला की पांच मण्डियों में कुल 1 लाख 98 हजार 812 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें मिलर्स व डीलर्स द्वारा 92 हजार 270 एमटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 23 हजार 485 एमटी, एफसीआई द्वारा 10 हजार 598 एमटी, हरियाणा भंडारण निगम द्वारा 33 हजार 106 एमटी व हफैड द्वारा 39 हजार 353 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
इसी प्रकार जिला में 24 हजार 389 मीट्रिक टन बाजरे की फसल की भी खरीद की गई, जिसमें हरियाणा भंडारण निगम की ओर से 19 हजार 12 एमटी बाजरे की खरीद की गई, जिसमें पलवल मंडी में 6 हजार 118 मीट्रिक टन तथा हथीन मंडी में 9 हजार 209 मीट्रिक टन व खरीद केन्द्र खाम्बी में 3 हजार 685 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद शामिल है। इसी प्रकार होडल मंडी में हैफेड की ओर से 5 हजार 377 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की सभी मंडियों में कुल खरीदे गए 1 लाख 98 हजार 812 मीट्रिक टन धान की खरीद में धान की किस्म-1509 की खरीद 66 हजार 922 एमटी, ग्रेड-ए 1 लाख 7 हजार 285 एमटी, बासमती 19 हजार 342 एमटी व सरबती 5हजार 263 एमटी शामिल है। मंडी में कुल 53 हजार 466 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म-1509 की 33 हजार 267 मीट्रिक टन, ग्रेड-ए 1 हजार 415 मीट्रिक टन तथा सरबती 822 मीट्रिक टन तथा बासमती 17 हजार 962 एमटी धान की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 52 हजार 95 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 1 हजार 31 मीट्रिक टन तथा हैफेड ने 340 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। होडल मंडी में कुल 1 लाख 10 हजार 822 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म-1509 की 20 हजार 675 मीट्रिक टन, ग्रेड-ए की 85 हजार 275 मीट्रिक टन, बासमती की 579 मीट्रिक टन, सरबती की 4 हजार 353 एमटी धान की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 26 हजार 306 एमटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 20 हजार 347 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 35 हजार 130 मीट्रिक टन तथा हरियाणा भंडारण निगम की ओर से 29 हजार 99 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
हथीन मंडी में कुल 6 हजार 436 एमटी धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म 1509 की 2 हजार 488 एमटी तथा ग्रेड-ए की 3 हजार 948 एमटी की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 2 हजार 488 एमटी तथा हैफेड द्वारा 3 हजार 883 एमटी और हरियाणा भंडारण निगम की ओर से 65 एमटी धान की खरीद की गई है।
खाम्बी मंडी में कुल 7 हजार 502 एमटी धान की खरीद हुई है, जिसमें धान की किस्म ग्रेड-ए की 7 हजार 502 एमटी की खरीद शामिल है। इस मंडी में एफसीआई द्वारा 3 हजार 560 मीट्रिक टन तथा हरियाणा भंडारण निगम की ओर से 3 हजार 942 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
हसनपुर मंडी में कुल 20 हजार 526 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई, जिसमें धान की किस्म-1509 की 10 हजार 492 एमटी, ग्रेड-ए की 9हजार 145 मीट्रिक टन, बासमती 801 एमटी, सरबती की 88 एमटी की खरीद शामिल है। इस मंडी में मिलर्स व डीलर्स द्वारा 11 हजार 381 एमटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 3 हजार 138 मीट्रिक टन तथा एफसीआई की ओर से 6 हजार 7 एमटी धान खरीदा गया। उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि मंडियों में धान सहित अन्य फसलों की खरीद प्रणाली को सरकार की ओर से काफी सरल बनाया गया है ताकि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी न हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here