पलवल। जवाहर नवोदय विद्यालय गदपुरी के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु जिला पलवल के पांचवी कक्षा में पढ रहे विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर 2018 तक आमंत्रित किए जा रहे हैं। जोकि नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा नवोदय विद्यालय पलवल की वैबसाइट www.jnvpalwla.com पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि जिला के राजकीय व मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालयों में पांचवी कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के मध्य है, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 06 अप्रैल 2019 (शनिवार) को जिला में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय