जम्मू कश्मीर,प्रीति झा
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई… आपको बता दे की इस एनकाउंटर में भारत के सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है…लेकिन अभी भी दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है…फिलहाल, दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग चल रही है… साथ ही सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है… इससे पहले दक्षिण कश्मीर के संगम बिजबेहरा में जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे … पुलिस के अनुसार, उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान नवीद भट्ट उर्फ फुरकान और अकीब यासीन भट के रूप में हुई थी. दोनों कैमोह के रहने वाले थे…इससे पहले 19 फरवरी को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था… आतंकवादियों की पहचान जहांगीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अहमद भट के रूप में की गई. मॉड्यूल, जो पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के साथ था, हाल ही में अंसार गजावत-उल-हिंद में शामिल हो गया था…