लंदन. पांचवें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। भारत को पहला विकेट सीरीज का पहला टेस्ट खेल रहे जडेजा ने दिलाया। उन्होंने जेनिंग्स को 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया। एलिस्टर कुक 37 और मोइन अली 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे कुक ने ओवल के मैदान पर एक हजार रन पूरे कर लिए। लॉर्ड्स के बाद यह दूसरा मैदान है जहां कुक ने हजार रन का आंकड़ा पार किया।