छात्र संघ चुनाव जीतते ही डीएवी कॉलेज पर बस स्टॉप ओर लाइब्रेरी की समस्या को दूर करेगी- एनएसयूआई

0
686
फरीदाबाद:आज छात्र संघ चुनाव को ले कर एनएसयूआई ने अपना छात्र जोड़ो अभियान डीएवी कॉलेज में किया जहाँ बॉबी भाटी, यतिन कौशिक, चिराग दीक्षित ओर राहुल भड़ाना ने कार्यक्रम का आयोजन किया और मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप धनखड़ ओर जिला महासचिव कृष्ण चौहान मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कृष्ण नागर ओर प्रदीप धनखड़ ने छात्रों के बीच जा कर उनकी समस्याओं को जाना और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी ओर रीजनल सेंटर की माँग उनकी मुख्य है और कॉलेज के साथ उनकी समस्याएं भी महत्वपूर्ण है और आज डीएवी कॉलेज की मुख्य समस्या वहा बस स्टॉप का ना होना है जिसके कारण दूर दराज से आने वाले बच्चों को ऑटो बदल बदल कर आना पड़ता है और फिर कुछ दूरी तक पैदल चलना पड़ता है ऐसे में इस समस्या का समाधान करवाना सबसे महत्वपूर्ण है और कॉलेज की लाइब्रेरी में किताबो की कमी को भी चुनाव जीतने के बाद पूरी करवायेंगे।
कृष्ण चौहान ने कहा ,कि लड़कियों की सुरक्षा को ले कर एनएसयूआई सदैव से गंभीर है और हमे चुनाव जितने के बाद सभी कॉलेज में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगवाने के काम करेंगे।
इस मौके पर अनिल चेची, रोबिन नागर,दीपक लोहमोड, उमेश चपराना, पवन यादव, रोहित यादव, मनोज तंवर व सैकड़ो छात्र उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here