कई बार दिनभर के काम की थकावट चेहरे पर भी नजर आने लगती है और चेहरा उतरा-उतरा सा बीमार नजर आता है।
ऐसे में चेहरे को ऐसे ही ना छोड़ दें और ये ब्यूटी मास्क का इस्तेमाल करें।
अब ये तो सच है कि हर कोई ब्यूटी पार्लर हमेशा नहीं जा सकती। इतना टाइम ही नहीं होता की हर सप्ताह ब्यूटी पार्लर जाकर क्लींजिंग करवाएं। वैसे भी जब ये ब्यूटी मास्क है तो भला ब्यूटी पार्लर क्यों जाना?
आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे घर पर ही इस ब्यूटी मास्क को बनाकर चेहरे पर ग्लोइंग निखार पा सकते हैं। तो ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर ऐसे तैयार करें ये ब्यूटी मास्क। इस ब्यूटी मास्क को बनाने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है-
एक चम्मच दही
एक चम्मच बेसन
ऐसे यूज़ करें ब्यूटी मास्क
इन दोनों चीजों को एक कटोरी में लेकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
फिर फेशियल मास्क ब्रश से इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाएं।
फिर इस मास्क को चेहरे पर कम से कम पंद्रह मिनट तक लगा रहने दें।
जब ब्यूटी मास्क सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इससे चेहरे पर तुंरत ग्लो आएगी।