ग्रीक सलाद रेसिपी

0
787

सलाद रेसिपी की सामग्री
2 लाल प्याज
3 कप रोमा टोमेटो
2 ⅓ कप चीज
3 कप सलाद पत्ती
काला नमक स्वादनुसा

3\4 कप सूखे टमाटर(धूप में सुखाए हुए)
3\4 कप पिटेड ब्लैक ऑलिव
4 खीरा
ऑरगेनो आवश्यकतानुसार
3 टेबलस्पून एक्सट्रा वर्जिन तेल

सलाद रेसिपी बनाने की वि​धि

मेडिटरेनियन ग्रीक सलाद फ्रेश सब्जियों और क्रिमी चीज का परफेक्ट सम्मिश्रण है।इस सलाद को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में कुछ कटे हुए सूखे टमाटर डालें इसे अलग बाउल में अलग रख दें। यह ध्यान रखें कि सूखे टमाटर से निकलने वाला तेल को सरंक्षित करके रख लें।अब खीरे,लाल प्याज,कटे रोमा टमाटर,कटे सलाद के पत्ते और चीज को चूर करलें। इन सारी सामग्रियों को एक बाउल में अलग रख लें।

अब एक बड़े बाउल में सूखे टमाटर,एक्स्ट्रा वर्जिन तेल,ब्लैक पिटेड ऑलिव,काला नमक,ऑरगेनो,खीरा,लाल प्याज,रोमा टमाटर और सलाद के पत्तों को डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here