हैदराबाद ,प्रीती झा
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आइसोलेशन में रहने का निर्णय लिया है… हाल ही में पीवी सिंधु बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड ओपन टूर्नामेंट में भाग लेकर लौटीं हैं… वहीं पीवी सिंधु को इस बात की भी चिंता है कि वह अब कुछ दिनों तक हैदराबाद में स्थित गोपीचंद अकेडमी से अपने खेल का ट्रेनिंग नहीं ले सकेंगी… कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अकेडमी को बंद कर दिया गया है….तेलंगाना राज्य सरकार ने 31 मार्च तक सभी अकेडमियों, समर कैंपों आदि को बंद करने का आदेश दिया है… हालांकि केंद्रीय खेल मंत्रालय का कहना है कि ओलंपिक से जुड़े एथलीटों का प्रशिक्षण जारी रहना चाहिए…. वहीं इस बात की संभावना कम है कि अकेडमी जल्द ही खुलेगी… पीवी सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद का कहना है कि उन्हें राज्य सरकार के आदेशों को मानना ही होगा…. खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है…वहीं भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना है ने घर पर रहने का ही निर्णय लिया है… वह पिछले सप्ताह ही दुबई से पुणे अपने घर लौंटी हैं…. अंकिता रैना का कहना है, ” मैं दुबई में फेड कप खेलने के बाद पुणे में घर वापस आ गई हूं… यह वास्तव में दुख की बात है कि हम सभी इस स्थिति में हैं…अंकिता रैना ने बताया कि कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस मेरे घर के पास सिंहगढ़ रोड से सामने आया है… इसलिए मैंने घर पर रहने का ही निर्णय लिया है… उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से कई सारे टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया गया है… उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है…