नई दिल्ली ,प्रीति झा
दुनिया कि सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल पर लंबे समय से कोरोना वायरस का खतरा मंडरा है…. दरअसल बतया जा रहा है की अब राज्य सरकारें भी इसे लेकर बड़े कदम लेती दिखाई दे रही हैं… जहां पहले कर्नाटक सरकार ने मैचों की मेजबानी न करने का फैसला किया वहीं महाराष्ट्र ने आईपीएल के पहले मुकाबले की टिकट की बिक्री पर बैन लगा दिया है… हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं… इन सब को देखते हुए आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल 14 मार्च को कोरोना वायरस को लेकर बिगड़ी स्थिति को लेकर बैठक करेगी… इसी बैठक में तय किया जाएगा कि क्या आईपीएल रद्द किया जाएगा या नहीं..भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत हो रही है. पहला मैच कल 1:30 बजे से धर्मशाला में खेला जाएगा. इस बीच एक तरफ जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 3-0 से मात देकर भारत आई है तो वहीं भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरा बेहद खराब रहा था. पहले जहां टीम को टी20 में 5-0 से जीत मिली तो वहीं इसके बाद वनडे में 0-3 से हार और फिर टेस्ट में 0-2 से हार. ऐसे में टीम इंडिया ये मैच जीतकर अपना खोया हुआ लय जरूर वापस पाना चाहेगी. यहां टीम इंडिया पर कोरोना वायरस का भी खतरा मंडरा रहा है जहां टीम को लेकर बीसीसीआई ने निर्देश जारी कर दिए हैं…