कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक बंद हुआ नोएडा का इस्कॉन मंदिर

0
308

नोएडा,प्रीती झा

देशभर में कोरोना वायरस  के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नोएडा के सेक्टर 33 में स्थित इस्कॉन मंदिर ने भी मंदिर को 31 मार्च तक बंद रखने का ऐलान किया है… कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते खतरे के मद्देनजर नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में एहतियात के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं….इस वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को सीमित किया जा रहा है… इसके तहत बुधवार को वाराणसी में रोजाना होने वाली गंगा आरती में श्रद्धालुओं के शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई… आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में नोएडा के अलग-अलग इलाकों से कोरोना वायरस से पीड़ित 3 लोगों के केस सामने आने के बाद निजी और सरकारी स्तर पर सतर्कता के लिए कदम उठाए जा रहे हैं….कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यूपी के नोएडा में कोरोना वायरस धारा 144 लागू कर दी गई है… नोएडा में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है. आपको बता दें कि पीड़ित व्यक्ति हाल ही में इंडोनेशिया से लौटा था… ये युवक सेक्टर 41 का रहने वाला है… 4 दिन पहले पीड़ित का सैंपल लिया गया था… कोरोना की पुष्टि होने के बाद युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है… नोएडा में अब तक कोरोना वायरस के 4 केस पॉजिटिव मिल चुके हैं….उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 15 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है… 5 लोग अतिसंवेदनशील स्थिति में भर्ती हैं… इन संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है…. वहीं, अब तक 3 पीड़ित लोग रिकवर भी हुए हैं… यूपी में इससे पहले आगरा से 8 और लखनऊ व गाजियाबाद में मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here