कोरोना वायरस का पहला मामला कोलकाता में आया सामने

0
312

कोलकाता ,प्रीती झा

पश्चिम बंगाल  में  कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया… बताया गया की पीड़ित शख्स 18 वर्ष का युवक है जो हाल ही में ब्रिटेन  से वापस लौटा है… मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित राज्य के टॉप ब्यूरोक्रेट का बेटा है… दावा यह भी किया जा रहा है कि युवक ने नियम तोड़े, दो अस्पतालों में भर्ती होने से इनकार किया और लंदन से लौटने के बाद भी लोगों से मिलता रहा….ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी  में पढ़ाई करने वाले छात्र को हवाई अड्डे पर सलाह दी गई थी कि वह 15 मार्च को बेलघाट आईडी अस्पताल में भर्ती हो जाए… लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार किया और फिर घर पहुंच गया… इतना ही नहीं सूत्रों का दावा है कि उसने लंदन में जिन लोगों के साथ रहता था वे सभी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं… युवक ने ना केवल प्राधिकारियों के आदेश मानने इनकार किया, बल्कि सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से मिलता रहा…. रिपोर्ट में दावा किया गया कि युवक ने नबन्ना स्थित राज्य की सीएम ममता बनर्जी के दफ्तर पर अपनी मां से मुलाकात की…. युवक की मां भी अफसर हैं और मुलाकात के बाद उन्होंने कुछ सरकारी मीटिंगों में भी हिस्सा लिया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here