कोरोना के चलते गुरुग्राम को 31 मार्च तक किया गया लॉक डाउन

0
406
पलवल ,मुकेश कुमार
गुरुग्राम में रविवार रात्रि 9 बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गैर जरूरी सेवाएं बंद रहेंगी। किसी भी सार्वजनिक परिवहन सेवा को अनुमति नहीं होगी, इसमें निजी बसें, टैक्सी,ऑटो रिक्शा, रिक्शा, ई-रिक्शा सब बंद रहेंगे । सभी दुकाने, बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठान, फैक्ट्री, वर्कशॉप, ऑफिस, गोदाम, साप्ताहिक बाजार यह सब बंद रहेंगे।इंटरस्टेट बसें, ट्रेन और मेट्रो सेवाएं निलंबित रहेगी ।सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं। किसी तरह का निर्माण कार्य फिलहाल बंद रहेगा। सभी तरह के धार्मिक स्थान बंद रहेंगे ।अगर बहुत जरूरी  हो तो लॉकडाउन में भी निजी वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है।  बिना वजह बाहर घूमने पर सरकार कार्यवाही कर सकती है।आपात अवस्था में एंबुलेंस को भी बुला सकते हैं।लॉकडाउन का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में न आए । इसलिए जब तक जरूरी ना हो, अपने घर से बाहर ना निकले ।
सरकार ने पेट्रोल पंपों और एटीएम को आवश्यक श्रेणी में रखा है, इसलिए जरूरत के हिसाब से इन्हें खोला जा सकता है ।
 दूध, सब्जी, फल और दवा की दुकानें लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे।अस्पताल और क्लीनिक भी इस दौरान खुले रहेंगे ।इसके अलावा राशन और रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं की दुकानें, किरयाना व ग्रोसरी स्टोर भी खुले रहेंगे।किसी बेहद जरूरी काम के लिए भी प्रशासन की ओर से छूट मिल सकती है ।बैंकों के कैश से जुड़ी सुविधाएं ए टी एम आदि खुली रहेंगी। टेलीकॉम, इंटरनेट और डाक सेवा जारी रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here