पुणे : केरला ब्लास्टर्स ने एफसी पुणे सिटी के साथ इंडियन सुपर लीग में आज 1 . 1 से ड्रा खेला जो इस टूर्नामेंट में उसका लगातार चौथा ड्रा है ।
पुणे के लिये मार्को स्टांकोविच ने 13वें मिनट में पहला गोल किया । केरल के लिये निकोला के ने 62वें मिनट में बराबरी का गोल किया । पुणे अब अंकतालिका में सबसे नीचे है जबकि केरल पांच मैचों में सात अंक लेकर पांचवें स्थान पर है ।