फरीदाबाद । केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने गांव समयपुर से सेवा संकल्प पद यात्रा निकाली। उनके साथ इस अवसर भाजपा नेता नयनपाल रावत, पार्षद शैलेंद्र कुमार, सुखबीर मलेरना के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि इस मोदी -मनोहर की सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत सबका साथ सबका विकास कर रही है ।इससे हर आम आदमी को राहत मिल रही है ।उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जिसमें हर वर्ग सरकार की योजनाओं से फायदा ले रहा है ।उन्होने बताया की इस यात्रा द्वारा जनता के बीच में जाकर सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच में पहुंचाना है।केंद्रीय मंत्री ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान द्वारा आम जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जा रहा है।
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा की विपक्ष के पास अब बोलने को कुछ नहीं है।।उन्होंने कहा कि आज की यह यात्रा गांव समयपुर से शुरू होकर गांव करनेरा, फ़िरोज़पुर कला , सिकरोनाहोती हुई कबुलपुर गांव में समापन हुआ। कबूलपुर गांव में समापन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री व अन्य अतिथियों का ग्राम कबूलपुर व लदियापुर के ग्राम वासियों ने इस जन जागरूकता अभियान सेवा संकल्प पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया ग्राम नदिया परवा कबूलपुर मैं मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जनता को अवगत कराया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चारों तरफ विकास कार्यों की एक झड़ी लगा रखी है। उन्होंने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई मांगों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया और गांव कबूलपुर के लिए एमपी निजी खाते से 10 लाख रूपए देने की घोषणा भी की। आज केंद्रीय मंत्री व अन्य लोगो का लगभग 8 किलोमीटर लंबी यात्रा के बीच में जनता ने बीच बीच मे जोरदार स्वागत किया। रास्ते भर में जनता ने केंद्रीय मंत्री व अन्य अतिथियों का फूल मालाओं व शॉल भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। आज की इस यात्रा में इतनी भारी भीड़ थी कि रास्ते भर में जगह-जगह जाम हो गया जिसको बड़ी मशक्कत से खुलवाया जा रहा था ।रास्ते में जनता ने यात्रा के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए हुए थे सिकरोना ग्राम वासियों ने पूरी यात्रा के लिए खाने की व्यवस्था की हुई थी। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि यह यात्रा पूरे देश में चल रही है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा पूरे देश में जनवरी तक चलेगी ।उन्होने कहा की इस यात्रा से सभी को सरकार के द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यो के बारे मे जानकारी दी जा रही है।