कृष्ण पाल गुर्जर एवं बोत्सवाना के उपस्थिति में द्वीपक्षीय समझौता

0
675

पलवल। महामहीम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एवं बोत्सवाना रिपब्लिक के कार्यकारी उपराष्ट्रपति सलम्बर सोगवेन की उपस्थिति में वीरवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री भारत सरकार कृष्ण पाल गुर्जर एवं बोत्सवाना रिपब्लिक के अंतररास्ट्रीय मामलों के कार्यकारी मंत्री मचाना आर. शमुकिनि के बीच राजयनयिक मुद्दों के ऊपर एक द्वीपक्षीय समझौता, ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में सांसद (लोकसभा) के. सुरेश, सांसद (राज्यसभा) मुरलीधरन, उपराष्ट्रपति के सचिव सुब्बा राव, विदेश मंत्रालय में सचिव, टी.एस. तिरूमुर्ति, बोत्सवाना में भारत के उच्चायुक्त, राजेश रंजन, उपराष्ट्रपति के संयुक्त सचिव, अशोक दीवान एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव किरण पाल खटाना भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here