कश्मीर ने गत चैंपियन मिनर्वा पंजाब को आईलीग में हराया

0
680

 

 

पंचकूला :रियल कश्मीर एफसी ने अपने पहले आईलीग फुटबॉल टूर्नमेंट में शानदार शुरुआत करते हुए गत चैंपियन मिनर्वा पंजाब एफसी को हराया।

देश के शीर्ष घरेलू फुटबॉल टूर्नमेंट में खेलने वाली घाटी की पहली टीम रियल कश्मीर एफसी ने 1-0 से जीत दर्ज की। रियल कश्मीर की ओर से मैच का एकमात्र गोल नोहेरे क्रिजो ने 73वें मिनट में किया। ताऊ देवी लाल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी मेहमान टीम की जमकर हौसलाअफजाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here