कमलनाथ सरकार पर संकट,अपने विधायकों को जयपुर ले जाएगी कांग्रेस

0
298

मध्य प्रदेश,प्रीति झा

Av-मध्य प्रदेश में सियासी संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है…साथ ही राज्य की कमलनाथ सरकार पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है…जी हाँ अब कांग्रेस अपने विधायकों को मध्य प्रदेश से राजस्थान की राजधानी जयपुर ले जाने की तैयारी कर रही है…आपको बता दे की ज्योतिरादित्य सिंधिया अब कांग्रेस से अलग हो चुके हैं…दरअसल  सिंधिया परिवार के उत्तराधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है… उनके साथ ही मध्य प्रदेश में 22 कांग्रेस विधायकों ने अपना पद छोड़ दिया है…… जिसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में नजर आ रही है… जब शोभा ओझा से मध्य प्रदेश की स्थिति के बारे में सवाल हुआ, तो उन्होंने कहा कि विधानसभा में हम बहुमत साबित करने को तैयार हैं. कुछ विधायकों को बेंगलुरु ले जाया गया है, जिन्हें मिसलीड किया गया है. हालांकि, हम हर किसी के संपर्क में हैं. शोभा ओझा ने दावा किया कि बीजेपी के कुछ विधायक भी हमारे संपर्क में हैं… दूसरी ओर पुडूच्चेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने इस मसले पर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला… उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि बीजेपी मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक की पॉलिसी अपना रही. ये लोकतंत्र की हत्या है और ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके ट्रैप में फंस चुके हैं… उन्हें जल्द ही इसका अहसास होगा, इस्तेमाल के बाद बीजेपी सिंधिया को निकाल देगी… मध्य प्रदेश में मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एक्टिव नज़र आ रहे हैं… कमलनाथ सरकार पर संकट जैसे ही बढ़ा और बीजेपी की स्थिति मजबूत हुई तो फिर चर्चा शुरू हुई कि शिवराज सीएम बन सकते हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here