बल्लभगढ : आर्दश गांव अटाली खेल परिसर में आयोजित आठवें जितेंद्र मैमोरियल ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। शिव फुटबॉल क्लब के सदस्य प्रवीण कुमार व कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन पहला मुकाबला आजाद एमएससी क्लब और ड्रीम एससी क्लब के बीच खेला गया। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
ड्रीम एससी क्लब के खिलाडियों ने पहला गोल मारकर आजाद एमएससी क्लब की टीम पर दबाब बनाया। उसके बाद आजाद एमएससी क्लब की टीम ने गोल कर स्कोर को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। ड्रीम एससी क्लब के खिलाडियों ने संर्घष करते हुए एक गोल ओर कर मैच को जीत लिया।
दूसरा मैच एसएसटी क्लब दीपक और मुगल एससी के बीच हुआ। एसएसटी क्लब दीपक ने यह मैच एक गोल से जीत लिया। तीसरा मैच एसएसटी क्लब और नाहर सिहं कोचिंग सेंटर की टीम के बीच खेला गया। नाहर सिहं कोचिंग सेंटर की टीम ने यह मैच दो रनों से जीत लिया। चौथा मैच अटाली व खेड़ला की टीम के बीच खेला गया। खेड़ला की टीम ने दो गोल किए जबकि अटाली की टीम का स्कोर जीरो रहा।