ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उतरेंगी चैंपियन सेरेना विलियम्स

0
663

मेलबर्न : चैंपियन सेरेना विलियम्स जनवरी 2019 में 8वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी, जो पिछले साल बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेली थीं। 23बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना आखिरी बार 2017 में यहां खेली थीं, जब वह गर्भवती थीं।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के टूर्नमेंट निदेशक ऑस्ट्रेलियाई ओपन के टूर्नमेंट निदेशक क्रेग टिले ने कहा,’मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सेरेना जनवरी में यह टूर्नमेंट खेलेंगी। उन्होंने 2017 में गर्भवती रहते हुए यहां खिताब जीता था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here