अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जनता को सरकारी सेवाएं देने वाले 37 विभागों द्वारा दी जाने वाली 236 योजनाओं के अंतर्गत 400 से अधिक सेवाएं इस समय सरल पोर्टल पर उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं, जिनकी संख्या जल्द ही 600 से अधिक की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर मिलने वाली सेवाओं को सेवा का अधिकार कानून के तहत नोटिफाई किया गया है ताकि ये सेवाएं सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में लोगों को प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि आम आदमी अंत्योदय सरल केंद्रों अथवा अपने घर से भी सेवाएं लेने के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सेवा अधिकार कानून अधिनियम को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। उन्होने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर बाजरे की फसल का ब्यौरा इतनी तेजी से अपलोड हो गया जो सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि आईटी के इस युग में अब यह जरूरी हो गया है कि हम अपने आप को अपडेट रखे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी अधिकारी आपसी तालमेल कर काम करे तथा जिला को नम्बर एक पर लाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग जिला में बेस्ट परर्फाेमैंस देगा उसे माह में स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा इसके अतिरिक्त 26 जनवरी के समारोह मे उसे सम्मानित भी किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बदलते समय के साथ सभी सेवाएं ऑनलाइन हो रही हैं। ऑनलाइन होने के कारण अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का सिलसिलेवार रिकॉर्ड सरकार व विभागों के चंडीगढ़ मुख्यालय पर संरक्षित रहेगा। उनहोंने कहा कि हरपथ एप के लिए अधिकारी साक्रटवेयर को स्वयं हैंडल करना सीख ले ताकि कोई दिक्कत आये। एडीसी ने सुझाव दिया कि हरपथ में सेफ रोड को शामिल किया जाए ताकि लोगों को सुगम व सुरक्षित सफर मिल सकें।