आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिला राजस्व अधिकारी गम लॉजिस्टिक जीव जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण फरीदाबाद ने लघु सचिवालय सेक्टर 12 में चीफ वार्डन सिविल डिफेंस वह विषय विशेषज्ञक्ट आपदा प्रबंधन डॉर MP सिंह को सम्मानित किया इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार जिला राजस्व अधिकारी डॉक्टर नरेश तहसीलदार नवदीप कानूनगो व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे नरेश कुमार ने बताया कि बाढ़ के दौरान यमुना किनारे बसे गांवों का भ्रमण संबंधित अधिकारियों के साथ करके आमजन को जागरुक किया है और पीड़ित व्यवसाय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में प्रशासन की मदद की है अन्य प्रशासनिक कार्यों में भी निस्वार्थ रूप से अपना पूर्ण सहयोग देकर मदद की है किसी भी प्रकार की आपदा हो सभी में डॉक्टर MP सिंह का अतुलनीय मार्गदर्शन मिलता रहा है चाहे नहर में डूबने वालों की बात हो या आगजनी घटना हो भूकंप के दौरान क्षति होने की बात हो या प्राथमिक सहायता देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की बात हो शहर के विभिन्न गांवों में जाकर डॉक्टर MP सिंह ने विद्यार्थियों समाजसेवियों व अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा और आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण भी दिया है इन सभी कार्यों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभाग डॉक्टर MP सिंह को प्रशंसा पत्र देते हुए हर्ष महसूस कर रहा है और भविष्य में इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी करता है प्रेस नोट की तरह बना लेना