अर्जुन तेंडुलकर की शानदार गेंदबाजी से जीती मुंबई

0
647

अर्जुन ने साबित कर दिया है कि केवल सरनेम की वजह से ही उन्हें सुर्खियां नहीं मिलती हैं। शनिवार को सूरत के मैदान पर अर्जुन तेंडुलकर ने ऐसी गेंदबाजी की जिसकी लोग चर्चा कर रहे हैं। विनू माकंड अंडर 19 ट्रोफी के गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 30 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके बाद मुंबई की टीम ने आसान जीत हासिल कर ली।इस साल जुलाई में श्री लंका दौरे पर गई भारत की अंडर 19 टीम में अर्जुन भी शामिल थे ले

किन वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने केवल 3 विकेट लिए थे और 14 रन बना पाए थे। इसके बाद उनके सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए गए थे। अर्जुन ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।

अर्जुन को नेट प्रैक्टिस के दौरान भारत की क्रिकेट टीम के लिए भी गेंदबाजी करने का मौका मिल चुका है। इस मौके पर उन्हें भारत के कोच का भी साथ मिला और बहुत कुछ सीखने को मिला। गुजरात अंडर 19 कोच ने कहा, ‘अर्जुन ने स्थितियों का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने नियंत्रित रहकर गेंदबाजी की और बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी।’

मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच की दूसरी बॉल पर ही अर्जुन ने वर्द्धमान दत्तेश शाह को आउट कर दिया। इसके बाद एलएम कोचर का विकेट गिराया। अर्जुन की वजह से मुंबई ने गुजरात की टीम को मात्र 142 रनों पर समेट दिया। गुजरात की सीनियर टीम के कोच विजय पटेल ने कहा, ‘अर्जुन ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। वह ब्रिलियंट खिलाड़ी हैं।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here