अचानक बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, केरल के बाद चेन्नई में पॉजिटिव केस

0
333

केरल ,प्रीती झा

भारत में कोरोना वायरस के 5 और मामले सामने आए गए हैं…आपको बता दे की ये सभी मामले केरल के हैं… पुरे देश में अब तक कोरोना वायरस के 39 मामले हो गए हैं…दअसल रविवार को केरल में 5 मरीजों का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है… इसके अलावा चेन्नई में भी एक मरीज का केस पॉजिटिव पाया गया. तमिलनाडु का यह व्यक्ति शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था…तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने कहा कि हमने समीक्षा बैठक की…साथ ही कहा की 28 फरवरी को एक यात्री मस्कट से आया था…4 मार्च को बुखार की शिकायत के बाद वो अस्पताल में भर्ती हुआ… बाद में जब उसका सैंपल टेस्ट किया गया तो वो पॉजिटिव निकला… मरीज के परिवार के लोगों को निगरानी में रखा गया है… उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है… हम सरकार के सभी निर्देश का पालन कर रहे हैं…दरअसल, चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है… दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं… दुनिया में अब तक 90 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ चुके हैं… वहीं तीन हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है…जी हाँ कोरोना वायरस से पूरी तरह सावधान रहे …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here